उत्तराखण्ड
ओखलढुंगा में खुला पुस्तकालय, ग्रामीण छात्र छात्राओं को मिलेगा लाभ
रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत- जनपद की सुदुरवर्ती घाटी क्वेरालाघाटी के ग्राम पंचायत मटेला के ओखलढ़ुंगा गांव में हिन्दी कुमाउनी के जनकवि/ साहित्यकार/ प्रकाशचन्द्र जोशी शूल द्वारा नौनिहालों में पढ़ने लिखने व समझने की संस्कृति पैदा करने तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के उद्देश्य से ग्राम पुस्तकालय खोला गया।
पुस्तकालय के लिए टनकपुर अनिल चौधरी पिंकी सामाजिक कार्यकर्ता,आशु पंत(आईपीएस)लोकेश जोशी(सहायक प्रबंधक SBI) के द्वारा 4 अल्मारी दी गई है । जिससे गांव के बच्चों की पढ़ाई में मदद मिल सके इस दौरान अनिल चौधरी पिंकी सामाजिक कार्यकर्ता,आशु पंत (आईपीएस) लोकेश जोशी ( सहायक प्रबंधक SBI) सूरज बोहरा, नितेश भट्ट गोपी, नवीन पाण्डेय, रूपेश सक्सेना, गोपाल बिष्ट,ईशु अग्रवाल आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।