Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

लूडो के गेम में हारी जिंदगी, बीएसएसी की छात्रा ने फांसी लगा ली

मीनाक्षी

ऑनलाइन गेमिंग की लत एक बार फिर जान का सबब बन गई। खबर उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी से है, जहां लूडो के ऑनलाइन गेम ने बीएससी की छात्रा की जान ले ली। गेम में लाखों रुपये हारने के बाद छात्रा को कुछ समझ नहीं आया और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसका शव उसी के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।बरेली रोड पर स्थित स्पेरो कालोनी निवासी 21 वर्षीय हर्षिता जोशी एमबीपीजी कालेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसके पिता प्रेमानंद जोशी जेल पुलिस अल्मोड़ा में तैनात हैं। शुक्रवार को हर्षिता घर पर अपनी मां व भाई के संग थी। दोपहर में भाई व मां बाजार किसी काम के लिए गए थे। वापस घर पहुंचे तो कमरे के अंदर हर्षिता का शव फंदे पर लटका मिला।हो-हल्ला होने पर लोग एकत्र हुए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फंदे से उतारकर हर्षिता को एसटीएच पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना के बाद पुलिस ने घर के तलाशी ली। जहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें हर्षिता ने लिखा था कि वह मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो गेम खेलती थी। इस गेम में उसे पहले मुनाफा हुआ। बाद में उसने अपने माता-पिता के चार-पांच लाख रुपये डुबो दिए।पुलिस के अनुसार हर्षिता ने सुसाइड नोट अपने पिता के नाम पर लिखा है। कहा है कि उसने उनके लाखों रुपये गेम में डुबा दिए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसलिए उसे माफ करना। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया था।

More in Uncategorized

Trending News