कुमाऊँ
रोशनी का जवाहर नवोदय ताड़ीखेत में हुआ चयन
रानीखेत संवाददाता – ताड़ीखेत विकासखण्ड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला में अध्ययन कर रही छात्रा रोशनी पुत्री अनूप कुमार का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में हो गया है। इससे पूर्व इसी विद्यालय से वर्ष 2022 में राजीव नवोदय विद्यालय चौनलिया अल्मोड़ा में तीन छात्रों करन तिवारी, रोशनी व योगिता का चयन हुआ था।
विगत 5 वर्षो से इस विद्यालय से छात्र/छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय व राजीव नवोदय विद्यालय में होता आ रहा है। जबकि यह एक मात्र ऐसा सरकारी विद्यालय है। जहां की छात्र/छात्राओं को शहर के प्राइवेट विद्यालयों के छात्र/छात्राओं से प्रतियोगिता करना पडता है।क्योंकि इस विद्यालय को भी शहरी क्षेत्र में सम्मिलित किया गया है।
प्रधानाचार्य राम सिंह जनी ने बताया है कि हमारे विद्यालय में छात्र/छात्राओं को शिक्षा के अतिरिक्त खेलकूद के साथ सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए अतिरिक्त कक्षाए चलाईं जाती है। जिसका परिणाम सामने आ रहा है। उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वही अभिभावकों ने बताया कि यह प्रधानाचार्य राम सिंह जनी व उनके सहयोगी शिक्षकों की मेहनत से हो पाया है सभी अभिभावकों ने प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया।