Connect with us

उत्तराखण्ड

बनबसा के एक रेस्टोरेंट में समोसे के अंदर निकली छिपकली रेस्टोरेंट में मचा हड़कंप,वीडियो सोशल मिडिया पर हुई वायरल

रिपोर्ट – विनोद पाल

बनबसा – उत्तराखंड राज्य के बनबसा में समोसे में छिपकली निकलने का मामला प्रकाश में आया है। समोसे में छिपकली निकलने के बाद थोड़ी देर के लिए रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया।प्राप्त समाचार के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के मीटर रीडर अंकुर अग्रवाल सहित तीन कर्मचारी सुपरवाइजर आकाश कुमार के साथ बनबसा रेलवे पटरी के पास एक रेस्टोरेंट में समोसे लेने गए थे। इस बीच सुपरवाइजर आकाश कुमार ने एक समोसा खाने के लिए तोड़ा और आधा समोसा खाने के बाद उसमें छिपकली दिखी. इसके बाद उनके. होश उड़ गए. समोसे में छिपकली निकलने के बाद रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया.घटना के बाद कर्मचारियों ने दुकान पर जमकर हंगामा किया. समोसे में छिपकली निकलने की घटना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। समोसे में छिपकली निकलने के बाद सुपरवाइजर आकाश कुमार की हालत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगी। हालत बिगड़ने पर उनके कर्मचारियों ने उन्हें टनकपुर उनके आवास तक पहुंचाया, सुपरवाइजर आकाश कुमार ने बताया कि घटना के बाद उल्टी होने पर उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से एंटीबायोटिक मेडिसिन ले ली है। समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  SSP ने संदेश एवं दिवाली पर्व पर जनता से सुरक्षा को लेकर की यह अपील

More in उत्तराखण्ड

Trending News