उत्तराखण्ड
चम्पावत में स्वाला के समीप मलवा आने से मार्ग हुआ बंद
रिपोर्ट – विनोद पाल, चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग किलोमीटर 106 स्वाला के निकट तेज बारिश के कारण लगातार मलवा आने से बन्द हो गया है। जिसे खोले जाने हेतु मशीन तैनात है। लगातार मलवा आने से मशीन अभी कार्य नहीं कर पा रही है।
वही जनपद में लगातार हो रही बारिश एवं भारत मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावानी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग 09 आज रात्रि में सुरक्षा की दृष्टि से जनपद अंतर्गत ककराली गेट से चंपावत की ओर तथा घाट से चंपावत की ओर यातायात हेतु बंद रहेगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने सभी आमजन से अपील की है कि अनावश्यक वर्षात में किसी भी प्रकार की यात्रा से बचें तथा प्राकृतिक आपदा की घटना पर तत्काल नजदीकी प्रशासन को अवगत कराएं। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों,तहसीलदारों समेत सभी विभागों के अधिकारियों को किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।