Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में भगवान विश्वनाथ जगदीशिला डोली माँ नैना देवी मंदिर प्रांगण में पहुंची

रिपोर्ट भुवन ठठोला

नैनीताल। भगवान विश्वनाथ जगदीशिला डोली पहुंची नैना देवी मंदिर प्रांगण, गूंजे जयकारे
नैनीताल। भगवान विश्वनाथ जगदीशिला शिला डोली शनिवार को नैनीताल पहुंची। डोली नैना देवी मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां पर क्षेत्र के लोगों ने डोली का स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर चारों तरफ जयकारे गूंज पड़े।
डोली लेकर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा भगवान विश्वनाथ जगदीशिला की डोली पिछले 23 सालों से निकाली जा रही है।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड समेत पूरे विश्व की शांति के लिए कामना करना है, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देवों की भूमि है, और यहां पर हर कण-कण में देवी देवताओं का वास है। उन्होंने बताया कि गंगा दशहरा के दिन भगवान विश्वनाथ जगदीशिला डोली का समापन किया जाएगा।

डोली के स्वागत के दौरान कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, मुन्नी तिवारी, सरस्वती खेतवाल, मुकेश जोशी मोंटू, कमलेश तिवारी, विमल चौधरी,बंटू आर्य आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में प्रतिबंधित काजल-काठ की लकड़ी की तस्करी, दो तस्कर अरेस्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News