Connect with us

Uncategorized

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, गुरूग्राम में 9 महीने बाद अल्मोड़ा के युवती की हत्या

गुरुग्राम। मानेसर क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां नाहरपुर कासन गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। झगड़े के बीच पति ने पहले पत्नी के सिर पर बेलन से वार किया और फिर चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।मृतका की पहचान निशा (निवासी बोडेसेना गांव, अल्मोड़ा) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति राजेंद्र खापली खेत गांव, अल्मोड़ा का रहने वाला है। दोनों ने दिसंबर 2024 में प्रेम विवाह किया था।पुलिस जांच में सामने आया है कि दंपती के बीच पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। गुरुवार को विवाद बढ़ने पर निशा ने गुस्से में राजेंद्र को चिमटा मारने की कोशिश की, इस पर राजेंद्र ने बेलन से वार कर दिया। सिर पर चोट लगते ही निशा गिर गई, जिसके बाद राजेंद्र ने चुन्नी से गला दबाकर उसकी जान ले ली।घटना की जानकारी पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पति राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: केंद्र मंत्रालय ने दी ये बड़ी सौगात

More in Uncategorized

Trending News