Connect with us

Uncategorized

मदन कौशिक ने की सीएम धामी से मुलाकात

मीनाक्षी

भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की. इस मौके पर विधायक ने सीएम धामी से हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को आगामी 25 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किए जाने पर चर्चा की. सीएम ने कहा कि गंगा कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया जाएगा.सीएम धामी ने कहा अभी जो कार्य प्रस्तावित किए जा रहे हैं इसमें कॉरिडोर के क्षेत्र में आने वाले भवनों को ध्वस्त नहीं किया जाएगा. सौंदर्यीकरण का कार्य बिना ध्वस्त किए किया जाएगा. पौराणिक स्थलों के स्वरूप को भी यथावत रखा जाएगा. सीएम ने कहा गंगा कॉरिडोर के तहत हरिद्वार और ऋषिकेश में ओपन स्पेस विकसित किया जाएगा। इससे स्नान पर्वों पर भीड़ का दबाव भी कम होगा और शहर में ट्रैफ़िक का आवागमन भी सुचारू हो सकेगा.

यह भी पढ़ें -  यहां तैनात पुलिस कांस्टेबल का हुआ निधन, शोक की लहर

More in Uncategorized

Trending News