Connect with us

Uncategorized

मस्जिद विवाद को लेकर आज उत्तरकाशी में महापंचायत, देख लें डायवर्जन प्लान

मीनाक्षी

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर आज महापंचायत होनी है. जिसे लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. उत्तरकाशी ने डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. ताकि आम जनमानस को परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें महापंचायत कार्यक्रम रामलीला मैदान में प्रस्तावित है.उत्तरकाशी पुलिस ने महापंचायत कार्यक्रम को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल नियुक्त किया है. सम्पूर्ण क्षेत्र को सात जोन और 15 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूरे कार्यक्रम पर ड्रोन और कैमरों से नजर रखी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें मस्जिद विवाद को लेकर आज रामलीला मैदान में देवभूमि विचार मंच द्वारा महापंचायत कार्यक्रम प्रस्तावित है. कल से बाडाहाट, मस्जिद मौहल्ला के 50 मीटर परिधि क्षेत्र में धारा 163 लागू की गई है.

डायवर्ट रहेगा यातायात
धरासू की तरफ से उत्तरकाशी आने वाले यातायात को मनेरा बाईपास तिराह से डायवर्ट किया गया है.उक्त यातायात के लिए पार्किंग की व्यवस्था जोशियाड़ा ट्रक यूनियन व इंद्रावती पार्किंग में की गई है.
साल्ड, ज्ञानसू की तरफ से आने वाले वाहन गैस गोदाम तिराह से डायवर्ट किये गये हैं, पार्किंग की व्यवस्था ट्रक यूनियन पार्किंग जोशियाड़ा में की गई है.
मानपुर से आने वाला यातायात इंद्रावती पार्किंग में पार्क होगा.
भटवाडी की तरफ से आने वाले यातायात को तेखला पुल से डायवर्ट किया गया है तथा पार्किंग की व्यवस्था इंद्रावती पार्किंग में की गई है.
सर्विस बसों को ट्रक यूनियन पार्किंग तक आने दिया जाएगा.
भटवाड़ी टैक्सी यूनियन के वाहनों को भटवाडी टैक्सी स्टैण्ड तक आने की परमिशन रहेगी.
गैस गोदाम बैरियर, भटवाड़ी तिराह, तिलोथ कट बैरियर से समस्त वाहन बाजार क्षेत्र में वर्जित रहेंगे.
स्थानीय लोग सुविधानुसार अपने निकटवर्ती पार्किंग स्थल पर वाहन को पार्क कर बाजार में पैदल आवागमन करेंगे

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं के स्थाई स्वास्थ्य निदेशक बने डॉ0 गुंज्याल

More in Uncategorized

Trending News