कुमाऊँ
महाशिवरात्रि से शुरू होगी ग्राम सभा छीनीगोठ की रामलीला
टनकपुर। छीनीगोठ में होने वाली रामलीला का शुभारंभ शिवरात्रि के पावन पर्व से किया जाएगा। एक माह से रामलीला कमेटी के वरिष्ठ रामलीला निर्देशक दिनेश चंद्र भट्ट के निर्देशन में पात्रों को तालीम दी जा रही है। ग्राम सभा छीनीगोठ के समस्त ग्रामीण आगामी 1 मार्च 2022 से शुरू होने वाली रामलीला के मंचन का अतिउत्साहित होकर प्रतीक्षा कर रहे हैं। छीनीगोठ रामलीला कमेटी ने रामलीला मंचन की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। रामलीला का शुभारंभ महाशिवरात्रि के दिन प्रातः 8:00 बजे जोर शोर से भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा।
यह कलश यात्रा श्री रामलीला मंच छीनीगोठ से शारदा घाट टनकपुर की ओर पैदल प्रस्थान करेगी। ग्रामीण क्षेत्र की समस्त माताएं बहने एवं श्रद्धालु जन विशाल जनसमूह के साथ इस पैदल कलश यात्रा में शामिल होंगे। कलश यात्रा में जल लेकर महिलाएं श्री महादेव शंकर का जलाभिषेक करेंगी। इसके बाद कलश यात्रा वापिस रामलीला मंच छीनीगोठ में वापस लौटेगी।
पर्वत प्रेरणा के पूछने पर श्री भट्ट ने बताया महाशिवरात्रि से रामलीला का आयोजन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि भगवान भोलेनाथ हर समय राम नाम का ही जप करते रहते हैं इसलिए हमने प्रण लिया है कि हर वर्ष महाशिवरात्रि से ही रामलीला के मंचन का आयोजन किया जाएगा। यह रामलीला मंचन का दूसरा साल है विगत पिछले वर्ष भी धूमधाम से रामलीला मंचन का आयोजन किया गया था।
रामलीला मंचन के इस आयोजन में समस्त छीनीगोठ के निवासी तथा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप जोशी,उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल,सचिव मुकेश जोशी, कोषाध्यक्ष नवीन जोशी,गोविंद चौड़ाकोटी,संरक्षक बंशीधर चौड़ाकोटी,संगठन मंत्री,गोविंद नरियाल,हारमोनियम वादक उदय सिंह बिष्ट,तबला वादक प्रकाश जोशी एवं छीनीगोठ गांव के अन्य गणमान्य जन अपना अपना संपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
संवादाता:- गौरव शर्मा टनकपुर