Connect with us

उत्तराखण्ड

टिहरी में हुआ बड़ा हादसा : खाई में गिरा वाहन, तीन की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले में कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति को पुलिस ने बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया है।हादसे की जानकारी मिलते ही कीर्तिंनगर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा था।खाई में जाकर पुलिस वाहन सवार चारों लोगों को ऊपर लेकर आई, लेकिन उससे पहले ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस ने तत्काल बेस हॉस्पिटल श्रीकोट भिजवाया।मृतकों का नाम- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे मरने वालों में 36 साल के पंकज निवासी कीर्तिंनगर टिहरी गढ़वाल. 40 साल के रमेश लाल निवासी अमरोली दुगड्डा पौड़ी गढ़वाल और 31 साल के गणेश निवासी अमरोली हैं। वाहन गणेश ही चला रहा था। इनके अलावा इस हादसे में 29 साल का मनोज निवासी अमरोली गंभीर रूप से घायल हुआ है, जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसका नंबर UK07TB0358 है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ था। कार खाई में गिरने की वजह से दो महिला शिक्षकों की मौत हो गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Bigg Boss 19 Winner : गौरव खन्ना ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की, इतनी मिली प्राइज मनी

More in उत्तराखण्ड

Trending News