Connect with us

उत्तराखण्ड

अनियंत्रित ट्राला मकान में घुसा, बड़ा हादसा टला, चालक फरार

पंतनगर के शांतिपुरी गेट के पास सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा। इस घटना में मकान मालिक और उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए, लेकिन मकान को भारी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सोमवार रात करीब एक बजे बगास से लदा ट्राला (यूपी 21/सीटी 1073) लालकुआं की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन शांतिपुरी गेट के पास पहुंचा, चालक को अचानक झपकी आ गई और ट्राला अनियंत्रित होकर तारा सिंह (पुत्र किशन सिंह) के मकान में घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकान की किचन की दीवार पूरी तरह ढह गई और अंदर रखा सामान बिखर गया। तेज टक्कर की वजह से पास में लगा 11,000 वोल्ट का बिजली का पोल तीन टुकड़ों में टूट गया। इससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। बिजली विभाग की टीम स्थिति को बहाल करने में जुटी हुई है। ट्राले की टक्कर से प्रदीप सिंह (पुत्र स्व. गोपाल सिंह) के मकान में भी दरारें आ गईं। गनीमत रही कि हादसे के समय सभी लोग गहरी नींद में थे, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। इस घटना से इलाके के लोग भी दहशत में आ गए हैं। हादसे के तुरंत बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्राले को कब्जे में ले लिया। फिलहाल, पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर, प्रशासन और बिजली विभाग की टीम क्षतिग्रस्त मकानों और बिजली व्यवस्था का जायजा लेने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, पांच जिलों में बदलेगा मौसम

More in उत्तराखण्ड

Trending News