Connect with us

Uncategorized

नैनीताल – बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग मामले में हुई बड़ी कार्यवाही,थानाध्यक्ष अनीस अहमद निलंबित

मीनाक्षी

नैनीताल जिले के बेतालघाट में पंचायत प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना ने बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग की रिपोर्ट के आधार पर भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेजी गई है, वहीं बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।गौरतलब है कि 14 अगस्त को प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव के दौरान गहमागहमी और विवाद के बीच फायरिंग हुई थी, जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हुए। घटना के बाद विपक्षी दलों ने प्रशासन पर पक्षपात और लापरवाही का आरोप लगाया था। इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही थी। निर्वाचन आयोग की इस सख्ती से साफ है कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी या हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दीवाली पर कुमाऊं में गन्ने से क्यों बनाते हैं लक्ष्मी?, 400 साल पुरानी है परंपरा

More in Uncategorized

Trending News