Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में दर्ज किया मुकदमा

रूद्रपुर। यहां पंतनगर में एक युवती ने अपने पुरुष मित्र पर डरा धमकाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंतनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान गोविंद सिंह फर्त्याल से हुई थी। अक्तूबर 2023 में उसने उसे फोन कर रुद्रपुर मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि रुद्रपुर में वह उसे जबरदस्ती होटल में ले गया और डरा धमकाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाई। इसके बाद फरवरी 2024 में उसने उसे फिर मिलने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। मना करने पर उसने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर सभी को वीडियो भेज दी जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  मूल निवास, भू-कानून के साथ स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग,विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट के पास किया प्रदर्शन

More in Uncategorized

Trending News