उत्तराखण्ड
सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग करने वाला इनामी गिरफ्तार
हल्द्वानी। विगत दिनों राजीव वर्मा पुत्र राम शरन निवासी हीरानगर हल्द्वानी के ऊपर उनके घर के पास दो मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायर किया गया।
इस घटना के संबंध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर में अवगत कराया कि, मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाजाली हल्द्वानी के द्वारा पूर्व से रंगदारी मांगी जा रही थी। 2 नवंबर को रात्रि में अपने घर के पास मनोज अधिकारी व उसके साथियों ने मेरे ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया और फिर फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी व रंगदारी मांगने लगा।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। एसएसपी पंकज भट्ट ने सर्राफा कारोबारी के साथ हुई रंगदारी एवं फायरिंग करने वाले अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देश दिये गये एवं पुलिस कार्यवाही की समय समय पर अध्यावधिक स्थिति ज्ञात करने हेतु निर्देशित किया।
प्रकाश में आया कि घटना में मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाज़ाली हल्द्वानी , गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा जिला उधमसिंहनगर , देवेन्द्र सिंह उर्फ गिन्दी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी डलपुरा थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर , रमन कपूर उर्फ जिम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सैथवाला गुलरभोज थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर संलिप्त है ।
सर्राफा कारोबारी से हुई फायरिंग व फरार चल रहे अभियुक्तों को जनपद उधमसिंहनगर एवं जनपद नैनीताल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुरदीप सिंह , दिवेन्द्र सिंह को क्रमशः पुलभट्टा बरा व सितारगंज से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने के लिए पुलिस टीमों द्वारा उधमसिंहनगर , हिमांचल प्रदेश , दिल्ली , उत्तरप्रदेश , नेपाल तक पतारसी सुरागरसी की गयी एवं मुखबिर मामूर किये गये । पुलिस की गिरफ्त से आने से बचने के लिए एवं अपनी लोकेशन को छुपाने के लिए अलग – अलग स्थानों के हॉटस्पॉट्स लेकर एवं व्हाटसएप कॉल , मैसेज के माध्यम से वादी को पुनः रंगदारी मांगने व अनजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी।
पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आज फरार चल रहे ईनामी मुख्य अभियुक्त मनोज अधिकारी को बेलबाबा हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार किया गया है।