उत्तराखण्ड
दुकानदारों को लूटने की फिराक में युवक को चाकू के साथ पुलिस ने धर दबोचा
संवाददाता शंकर फुलारा
सूत्रों के हवाले से एक खबर हल्द्वानी नवीन मंडी क्षेत्र से प्राप्त हो रही है जानकारी के अनुसार बीती मध्य रात्रि लगभग लगभग 11 बजे पुलिस ने एक युवक अमन की तलाशी लेने पर उसकी जेब में रखा हुआ चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में अमन ने बताया कि वह आज यहां चाकू लेकर मण्डी से आने जाने वाले दुकानदारों को लूटने के लिए फायर स्टेशन हौंडा तिराहे के पास पहुंचा था। मंडी चौकी इंचार्ज के अनुसार एसआई गुलाब सिंह गश्त कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह फायर स्टेशन से आगे हौंडा तिराहे पर पहुंचे तो वहां सडक के किनारे दीवार की आड़ में छिपा हुआ दिखायी दिया।
सन्देह के आधार पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन वारसी बताया। वह मलिक का बगीचा कब्रिस्तान गेट उत्तर उजाला का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
















