कुमाऊँ
मैनेजमेंट ने बिना बताए बंद की कंपनी, वर्करों का धरना प्रदर्शन जारी
सितारगंज। सिडकुल में बनी एंड कंपनी के मैनेजमेंट ने बिना बताए ही कंपनी को बंद कर दिया और रातों-रात गायब हो गई। वहीं उपस्थित वर्करों के लीडर चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि हम लोग जब सुबह आए तो गेट के बाहर एक लेटर चस्पा किया गया था जिस पर कंपनी बंद होने के बारे में लिखा गया था।
कहा हम सभी वर्करों में नाराजगी बनी हुई है क्योंकि बिना बताए ही मैनेजमेंट ने कंपनी बंद कर दी। कंपनी में लगभग 12 सर्कल काम किया करते थे जो कि आज अपनी अपनी रोजी-रोटी को लेकर परेशान हैं हमें यहां बैठे हुए 10 दिन हो चुके हैं।
हमारी सुध लेने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है वही उपस्थित वर्करों ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से हमारी बात हुई है वह 1 तारीख को आकर हमारी समस्या सुनेंगे और हो सकता है कि हमारी समस्याओं का समाधान भी हो जाए, समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम इस आंदोलन को और भी उग्र बना देंगे और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हमारा यह धरना प्रदर्शन चालू रहेगा।