कुमाऊँ
पालिका क्षेत्र में कराए कुत्तों का अनिवार्य पंजीकरण अन्यथा भारी फीस के लिए रहे तैयार
बागेश्वर की सड़कों में घूमते पालतू और लावारिस कुत्ते
बागेश्वर। नगरपालिका क्षेत्र में कुत्ते पालने वालों के लिए अब पालिका में पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बावजूद कई लोगों ने पंजीकरण नहीं कराया है। पालिका ने कुत्ता पालकों से नगरपालिका में अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने को कहा है। ऐसा नहीं होने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। नगरपालिका क्षेत्र के स्टेशन मार्ग, तहसील मार्ग, पिंडारी मार्ग, भागीरथी आदि स्थानों पर लावारिस कुत्तों का आतंक बना हुआ है। इनके कई लोगों के पालतू कुत्ते भी शामिल हैं। कई बार चलते राहगीरों पर ये आवारा कुत्ते झपट पड़ते है और हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा भी कई बार कुत्ते दो पहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी खड़ी कर चुके हैं। बाजार में घूमने वाले कुत्तों से अधिक पालतू कुत्तों से खतरा बना रहता है।
“नगरपालिका में बेहद कम राशि में कुत्तों का पंजीकरण कराया जा रहा है। सभी कुत्ता पालकों से कुत्तों का पंजीकरण करवाने की अपील की जा रही है। नगर में बिना पंजीकरण के कुत्ता पालने वालों के खिलाफ पालिका अभियान चलाएगी और जुर्माना वसूल करेगी।,,
– ‘सुरेश खेतवाल, नगरपालिका अध्यक्ष बागेश्वर,,