Connect with us

उत्तराखण्ड

मण्डलायुक्त दीपक रावत ने शनिवार को जनता दरबार में शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण

  • हल्द्वानी। मण्डलायुक्त श्री दीपक रावत ने शनिवार को विगत जनता दरबार में शिकायत कर्ताओं के द्वारा लम्बित शिकायतों के साथ ही जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः पेयजल, सडक, पेंशन, भूमि, अतिक्रमण,विद्युत आदि की समस्या से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज हुई, दर्ज शिकायतों का आयुक्त श्री रावत द्वारा समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया।
  • आयुक्त ने कहा कि जनता दरबार में शिकायतकर्ता स्वयं अपनी समस्या लेकर आयें ताकि शिकायतकर्ता की समस्या का संज्ञान लेकर उसे मौके पर निस्ता।रित किया जा सके।
    आयुक्त ने सरकारी भूमि के साथ ही सड़क मार्गों पर लोगों द्वारा अतिक्रमण को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने सिटी मजिस्टेªट, उपजिलाधिकारी एवं नगर निगम के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सरकारी भूमि के साथ ही सडकों पर अतिक्रमण को अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी जिम्मेदार होंगे तथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
  • आयुक्त ने मण्डल के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उपजिलाधिकारी कोर्ट में राजस्व के साथ ही अन्य मामले काफी समय से लम्बित है। उन्होंने कहा प्रत्येक सप्ताह नियत तिथियों में कोर्ट में सुनवाई कर लम्बित मामलांे का निपटारा शीघ्र कर लिया जाए ताकि आमजनमानस की समस्यायें का ससमय निदान हो सके।
  • जनता दरबार में वार्ड न0- 34 कोरता के निवासी ने बताया कि वार्ड न0-34 मे नगर निगम हल्द्वानी द्वारा सडक मरम्मत एवं टेण्डर स्वीकृत किया गया है, ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया है लेकिन सडक पर भुवन लाल साह द्वारा अतिक्रमण कर कार्य मंे बाधा डाली जा रही है।
  • जिस पर आयुक्त ने सिटी मजिस्टेªट, नगर निगम को निर्देश दिये कि तत्काल मौके पर जाकर सडक को अतिक्रमण मुक्त कर सडक का मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये तथा उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए।
  • पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को आयुक्त के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें श्री बिष्ट ने द्वारा बताया गया कि गौलापार-चोरगलिया क्षेत्र में आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसलों के साथ ही आये दिन सडकों मे दुर्धटनायें होती रहती है।
  • उन्होंने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। जगमोहन बुधानी द्वारिका पुरी फेस-1 ने उनक भवन जीर्णशीर्ण हो चुका है भवन का पुनः निर्माण हेतु मानचित्र प्राधिकरण से पास कराने हेतु शुल्क जमा करने के उपरान्त भवन का मानचित्र वर्तमान तक पास नही होने की समस्या से अवगत कराया।
  • जिस पर आयुक्त ने सचिव प्राधिकरण को जांच कर समस्या का समाधान करने के निर्देश मौके पर दिये।
    जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण के साथ ही अनेकों समस्यायें आयी जिसका आयुक्त ने शिकायत कर्ता के साथ ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर समस्याओं का समाधान मौके पर किया।
यह भी पढ़ें -  जगमोहन परगांई को संगीत विषय में मिली पीएचडी उपाधि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News