Connect with us

उत्तराखण्ड

मंडी समिति हल्द्वानी ने आज के सब्जियों के दाम किए जारी ,शिकायत के लिए जारी किया नंबर

हल्द्वानी-यहाँ पर मंडी समिति हल्द्वानी ने आज के सब्जियों के दाम जारी कर दिए हैं। आज सोमवार को जारी सूची में अदरक 210, शिमला मिर्च 110, बीन 110, टमाटर 105, फूलगोभी 100, परमल 70, तोरई 50, करेला 50, बैगन 50, भिंडी 45, लौकी 45, कद्दू 45, खीरा 40, आलू 35, प्याज 34, कटहल 20 रुपये किलो बाजार में बिकेगा।

नोट – पर्वतीय क्षेत्रों तथा नैनीताल के लिए अतिरिक्त भाड़ा जोड़ते हुए अनुमानित दर निर्धारित की गई है

जिला प्रशासन ने सब्जियों के मूल्यों को नियंत्रित और फुटकर व्यापारियों की मुनाफाखोरी को रोकने के लिए अनुश्रवण कमेटी बनाई। जो प्रतिदिन सब्जियों के मूल्य निरधारित करती है। साथ ही जिला प्रशासन ने निर्धारित कीमत से ज्यादा में सब्जी बेचने वाले फुटकर व्यापारी की शिकायत के लिए फोन नंबर जारी किए हैं जिससे अगर कोई फुटकर विक्रेता तय कीमत से सब्जियों के दाम अधिक लेता है तो आप उसकी शिकायत इन नम्बरों पर कर सकते है। आगे पढ़ें…

हल्द्वानी शहर हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गिरीश जोशी- 80576 22 315
कालाढूंगी क्षेत्र हेतु चित्रा रौतेला पूर्ति निरीक्षक- 9411178887
नैनीताल शहर के लिए श्री सुरेंद्र बिष्ट- 9758512202
रामनगर दीपचंद बेलवाल पूर्ति निर- 9719332682

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कैंची धाम पहुंचे हास्य अभिनेता राजपाल यादव, बोले यह यह अपने आप में अदभुत है

More in उत्तराखण्ड

Trending News