उत्तराखण्ड
धूमधाम से मनाई जन्मआष्ट्मी
टनकपुर । जन्मआष्ट्मी के शुभ अवसर पर जनपद चम्पावत के टनकपुर के मंदिरों में भगवान कृष्ण के भक्तों ने जन्मआष्ट्मी पर्व को भव्य और सुन्दर बनाने के लिए भक्तों द्वारा मंदिरों को लाइट झालरों, गुब्बारों से सजाया गया। वही सूर्य अस्त होने तक मंदिरों में सजावट की तैयारियां पूरी कर ली गई, जिसके बाद जिसके बाद कलाकारों द्वारा भक्तिमय भजनों पर सुंदर झांकियों की प्रस्तुति की गई जिसमे कलाकार विवेक कुमार, दीपक सक्सेना, मोंटी सागर, सनी कश्यप, द्वारा राधा कृष्ण झांकी, शिव तांडव झांकी की प्रस्तुति की गई जिसका भक्तों ने ख़ूब आंनद लिया वही राधा कृष्ण के रूप में सजे बच्चों ने भी राधा कृष्ण के भजनो पर सुंदर प्रस्तुति दी वही भारी बारिश के चलते भक्तों द्वारा जन्मआष्ट्मी के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस पावन पर्व के कार्यक्रम में कमेटी की तरफ से पुजारी रामचंद्र कश्यप,जय सिंह पाल, राजेश पाल, अजय पाल दिनेश पाल, मुकेश पाल,निखिल पाल, पप्पू कश्यप आदि मौजूद रहे।
















