उत्तराखण्ड
सामाजिक कार्य में बढ़चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं मनोज पाठक
–पचास से अधिक स्वास्थ्य शिविरों में 42445 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, 4226 को बांटे निशुल्क चश्में
हल्द्वानी। पिछले कई वर्षों से भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख एवं उत्तरांचल उत्थान परिषद में प्रकल्प संयोजक मनोज पाठक सामाजिक कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक सैकड़ों स्वास्थ्य शिविरों के जरिए हजारों लोगों को रोशनी देकर नेक कार्य किये हैं।
आपको बता दें बीते दिनों उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वाधान में ओरम ग्लोबल स्कूल, केनाल रोड तिकोनिया में श्री पाठक द्वारा राजपुरा में लगाए गए निशुल्क आंखों की जांच के कैंप में चिन्हित लोगों को रोशनी देते हुए स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया, और जिन्हें चश्मे की जरूरत थी उनको चश्मे बांटकर चश्मा वितरण कैंप का आयोजन किया। भा.ज.पा. नेता मनोज पाठक के नेतृत्व में उत्तरांचल उत्थान परिषद के बैनर तले लगाए गए लगभग 50 स्वास्थ्य शिविर जो कि चूनाखान, पत्तापानी, बैलपडाव, पवलगढ़, कोटाबाग, देगांव, देचोरी,कालाढूंगी, नयागांव, चोपड़ा, विजयपुर, धमोला, बिठोरिया, छडायल आदि क्षेत्रों में हुए सफलतम जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण तथा आंखों में निशुल्क ऑपरेशन एक समाज के हित के लिए प्रशंसनीय एवं अनुकरीणय कार्य किया गया है। जिसकी क्षेत्र में सर्वत्र सराहना हो रही है।
चश्मा वितरण कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने बताया कि विभिन्न कैंपों के माध्यम से आज तक उन्होंने लगभग 50 से भी अधिक स्वास्थ्य शिविर में 42445 मरीजों की स्वास्थ्य परीक्षण और 1857 आंखों के निशुल्क ऑपरेशन तथा कैंसर रोग, हड्डी रोग, स्तन रोग, बाल रोग, आंखों की जांच कर 4226 चश्में निशुल्क बांटकर एक समाज हित का कार्य संपन्न कर लिया है। उन्होंने कहा लक्ष्य अभी और आगे तक है। मुहिम जारी रहेगी। जरुरतमंद को रोशनी देकर सद्कर्म के मार्ग में चलते रहने का अवसर प्रभु ने उनकी टीम को दिया है।
जिसके सापेक्ष रविवार को 186 चश्मे वितरित किए गए। इसके साथ ही उत्तरांचल उत्थान परिषद के उपाध्यक्ष राजाराम व मनोज पाठक ने बताया कि बिठौरिया, कोटाबाग, छड़ायल हल्द्वानी में जो लाइब्रेरी, नौजवानों के भविष्य को सवारने का कार्य कर रही है वह अद्वितीय है। चश्मा वितरण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी क़स्तुबनन्द, ज़िलाध्यक्ष, प्रताप बिष्ट, निवर्तमान ज़िला संघचालक श्री वेद जी , नगरअध्याक्ष प्रताप रेकवाल , मधुकर हर्ष जलाल आदि लोग मौजूद रहे।