Uncategorized
हल्द्वानी पंचायत चुनाव: उमा नीरज, तनुजा पांडे समेत कई प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने लगे हैं, जिसमें कई ग्राम पंचायतों में नए प्रधानों ने जीत हासिल की है। मतगणना के बाद विभिन्न ग्राम सभाओं में विजेताओं के नाम सामने आए, जिनमें महिलाओं की जीत ने ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष उत्साह पैदा किया है।
ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल में उमा नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 140 मतों के अंतर से ग्राम प्रधान पद पर कब्जा जमाया। उनकी इस जीत ने क्षेत्र में विकास की नई उम्मीदें जगाई हैं। वहीं, लछमपुर (गौलापार) से तनुजा पांडे ने 125 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ग्रामीण महिलाओं के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी।
उनकी जीत को महिला सशक्तिकरण के रूप में देखा जा रहा है।जगतपुर (गौलापार) से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त की। उनकी जीत को क्षेत्र में उनके सक्रिय सामुदायिक कार्यों का परिणाम माना जा रहा है। नया गांव कटान में गजेंद्र प्रसाद ने लगभग 90 वोटों के अंतर से ग्राम प्रधान का पद हासिल किया।
खानवाल कटान पंचायत में पूनम जांगी ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। इसके अलावा, आमखेड़ा चोरगलिया में गीता बुधानी ने ग्राम प्रधान के रूप में जीत हासिल की।इन परिणामों ने हल्द्वानी क्षेत्र में पंचायत चुनावों की गहमागहमी को और बढ़ा दिया है।
विजयी प्रत्याशियों ने मतदाताओं का आभार जताया और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। स्थानीय लोगों का कहना है कि नए प्रधानों से ग्राम पंचायतों में बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों में तेजी की उम्मीद है। हालांकि अभी प्रधानों की जीत की अधिकृत घोषणा होनी बाकी है।

