Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कई बच्चों ने लिया कराटे, मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। नेशनल कराटे मार्शल आर्ट एकेडमी से प्रशिक्षित लगभग एक दर्जन बच्चों ने मार्शल आर्ट कराटे का सफल प्रशिक्षण लिया। जिसमें दक्षता राजपूत ने ब्राउन बेल्ट, कार्तिक पुरोहित, मानस जोशी, प्राची रावत, अभय राणा ने येलो बेल्ट, वैष्णवी आर्यन, कुमार निहारिका, अक्षित कुमार ने ग्रीन बेल्ट, नवमी मेर, अपूर्वा पुरोहित ने ब्लू बेल्ट, कुनाल रावत ने पर्पल बेल्ट प्राप्त की।

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया कि नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी जिला पंचायत धारानौला में 11 छात्र व छात्राओं ने बेल्ट टेस्ट प्राप्त किया। कार्तिक पुरोहित, मानस जोशी, प्राची रावत, अभय राणा।
ग्रीन बेल्ट, वैष्णवी आर्यन, कुमारी निहारिका, अक्षित कुमार।
ब्लू बेल्ट, नवमी मेर, अपूर्वा पुरोहित। पर्पल बेल्ट, कुनाल रावत ब्राउन बेल्ट, दक्षता राजपूत ने प्राप्त की है।

सभी छात्र व छात्राओं के प्रर्दशन से नेशनल कराटे एकेडमी के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, वि०बा०वि०मं०जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, सहायक में अमन कुमार, नितिश कुमार तथा कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News