उत्तराखण्ड
स्कूल के बच्चों को ले जा रही वैन दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल।
पौड़ी गढ़वाल। बीएमआरएस स्कूल के छात्रों को ले जा रही एक वैन आज दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कुल 8 से 9 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें 6 छात्र बीएमआरएस स्कूल के बताए जा रहे हैं।घायलों को तत्काल बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, एक छात्र की हालत गंभीर होने पर उसे एयरलिफ्ट कर उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए भेजा गया है। कुछ अन्य छात्रों की स्थिति को देखते हुए उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में रेफर करने की संभावना जताई जा रही है।प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। घटना की जांच जारी है।
















