उत्तराखण्ड
गोलगप्पे की दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
रिपोर्टर -भुवन ठठोला
नैनीताल। गोलगप्पे की दुकान लगाने को लेकर माल रोड में रविवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गये । एक दूसरे के साथ हाथापाई और मारपीट हो गई। जिससे माल रोड में अफरा तफरी का माहौल हो गया।। सूचना पर पहुंचे चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा अपने साथियों के साथ मौके में पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले जाकर 21 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।
बताया जा रहा है। नैनीताल में ग्रीन सीजन शुरू होते ही प्लेंस से कई लोग रोजगार के लिए नैनीताल आ जाते हैं और माल लोड पर सामान बेचते हैं माल रोड में दुकान लगाना सख्त मना है लोगो हिदायत दी माल रोड में दुकान नहीं लगेगी फिर भी यह लोग नहीं मानते हैं इसलिए पुलिश और नगर पालिका प्रशासन बाहर से आए लोग दुकान लगाने के लिए आते हैं। इसलिए पुलिस और नगर पालिका प्रशासन लगातार इन पर नजर रखती है इसके बाद गलत पाए जाने पर इनका चालान काटा जाता है। दोनों पक्षों को इस शर्त पर छोड़ा गया है कि में माल रोड पर फड पर दुकान नहीं लगाएंगे घायल युवक स्थानीय बीडी पांडे हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा।