Connect with us

उत्तराखण्ड

घर में होने वाली थी शादी, लेकिन मां ने दामाद संग रचाई अपनी ही कहानी! पुलिस को उत्तराखंड में मिले सुराग

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। यहां मडराक इलाके में रहने वाली एक महिला अपनी बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही घर से लापता हो गई। लेकिन यह मामला तब और पेचीदा हो गया जब जांच में पता चला कि महिला किसी और के साथ नहीं, बल्कि अपनी ही बेटी के होने वाले दामाद के साथ फरार हुई है।

महिला के परिजनों के मुताबिक, शादी की तैयारियां जोरों पर थीं और घर में रौनक का माहौल था। बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। लेकिन अचानक महिला घर से गायब हो गई। जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तो यह भी सामने आया कि वह घर में रखे तीन लाख रुपये नकद और करीब पांच लाख रुपये के गहने भी अपने साथ ले गई है। इसके बाद बेटी और पति ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस को दी गई जानकारी में लड़की ने बताया कि उसके मंगेतर ने शादी से कुछ हफ्ते पहले उसे एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया था, लेकिन उस फोन का इस्तेमाल उसकी मां करने लगी। धीरे-धीरे मां और मंगेतर के बीच बातचीत बढ़ती गई और दोनों के बीच नजदीकियां बन गईं। इसी दौरान दोनों ने घर छोड़ने की योजना बना ली और एक दिन मौका पाकर फरार हो गए।

पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी पहलुओं की मदद से जांच की, तो दोनों की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में ट्रेस हुई। इसके बाद अलीगढ़ पुलिस की एक टीम रुद्रपुर पहुंची और वहां स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दोनों की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि महिला के साथ फरार हुआ युवक रुद्रपुर की एक निजी कंपनी में काम करता है और पुलिस अब उसके सहकर्मियों और जान-पहचान वालों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा — बुजुर्ग महिला की मौत, बेटा घायल

फिलहाल दोनों का अब तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें तलाश कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, इस घटना के बाद परिवार पूरी तरह टूट चुका है और बेटी की शादी अब अधर में लटक गई है। रिश्तों के इस उलझे हुए मामले ने इलाके में भी चर्चा का माहौल बना दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News