उत्तराखण्ड
मशक्कत : वीरभट्टी-भवाली मार्ग खुला, लेकिन खतरा कम नहीं,
भवाली। चार दिन पहले राष्ट्रीय राजमार्ग-87 वीरभट्टी के पास भूस्खलन हुआ था। यहां भारी मात्रा में मलबा आ गया था, मलबा भी ठीक ऐसे आया उसने वीरभट्टी की पुल के एक छोर को ढक दिया। बंद पड़ी सड़क को खोलने के लिए 4 दिन से लगातार अलग-अलग दो जेसीबी मशक्कत कर रहे थे। फिलहाल आज प्रातः मलबा हटा लिये जाने के बाद से मार्ग को खोल दिया गया है। लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि 20 अगस्त को सायं लगभग 4 बजे बाद हल्द्वानी-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग वीरभट्टी के पास भूस्खलन हुआ था। इस दौरान यहां से गुजर रही केएमओयू बस बाल बाल बची थी, स्थानीय लोगों का कहना है मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से हर रोज सैकड़ों वाहनों की आवाजाही रहती है। भूस्खलन वाली जगह से अभी भी रुक रुककर मलबा गिर रहा है। लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। पुलिया के ऊपरी भाग यानि पहाड़ की तरफ से अभी भी लगातार मलबा गिरता आ रहा है, ऐसे में सभी को संभलकर जाने की जरुरत है। कुलमिलाकर रास्ता खोल तो दिया है परंतु खतरा कम नहीं हुआ है।