कुमाऊँ
चौसली-कोसी बाईपास सड़क न बनने से ग्रामीणों में भारी रोष
अल्मोड़ा। चौसली-कोसी बाई पास सड़क न बनने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। मात्र तीन किलोमीटर सड़क निर्माण न होने से यह मार्ग आज भी गाड़ियों का इंतजार कर रहा है। आपको बता दें इस सड़क निर्माण की घोषणा पूर्व में खंडूड़ी सरकार के समय हुई थी। वर्षों बाद भी यह अधर में लटका हुआ है। चौसली-कोसी बाई पास सड़क न बनने पर अल्मोड़ा की आधी से अधिक यातायात समस्या स्वतः हल हो जायेगी।
क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी केशव काण्डपाल का कहना है कि चौसली-कोसी बाईपास बनने से कोसी, सोमेश्वर, कौसानी जाने वाले वाहनों का दबाव अल्मोड़ा पर नहीं पड़ेगा।
केशव ने कहा खंडूड़ी सरकार के समय से अब तक की सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सभी सरकार सोती रही हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों में उक्त मोटर मार्ग निर्माण न होने से भारी रोष व्याप्त है। श्री काण्डपाल ने वर्तमान धामी सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा की सरकार इस मार्ग का तत्काल तीन किलोमीटर तक निर्माण कर दे तो सारी समस्याएं हल हो जायेगी।