Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में स्कूलों के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव, छात्रों के लिए गणित और संस्कृत अनिवार्य

उत्तराखंड में कक्षा 3 से 12वीं तक के पाठ्यक्रम को लेकर राज्य स्तरीय कमेटी ने कुछ महत्वपूर्ण बदलावों को मंजूरी दे दी है। इस बदलाव के तहत कक्षा 3 से 5वीं तक के लिए सात अनिवार्य विषय तय किए गए हैं। कक्षा 6 से 8 तक के लिए 9 विषय अनिवार्य होंगे, जबकि कक्षा 9 और 10 में 10 विषयों को अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाएगा। इनमें सबसे खास यह है कि गणित को कक्षा 9 और 10 के लिए अनिवार्य विषय बना दिया गया है।इसके अलावा, कक्षा 3 से संस्कृत की पढ़ाई को भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है। यह बदलाव छात्रों के सर्वांगीण शैक्षणिक विकास के लिए किए गए हैं, ताकि वे बेहतर तरीके से अपने शैक्षिक लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।समिति द्वारा तैयार की गई इस पाठ्यक्रम रूपरेखा को अब राज्य सरकार से मंजूरी मिलनी बाकी है, जिसके बाद यह पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत, संस्कृति का हुआ आदान-प्रदान

More in उत्तराखण्ड

Trending News