कुमाऊँ
मैट्रिक्स हॉस्पिटल द्वारा गायत्री फ्लोर मिल,बेलवाल भोग में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया
गौलापार,हल्द्वानी। बेलवाल भोग और कल्याणम भव: द्वारा गायत्री फ्लोर मिल, गौलापार में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर का शुभारम्भ विधायक नवीन दुम्का द्वारा किया गया। साथ में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान डॉ नितिन चौहान और डॉ समीर ने सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क परामर्श और दवाइयां वितरित की।
शिविर में बेलवाल भोग के निदेशक मुकेश बेलवाल, कल्याणम भव: स्वास्थ्य सेवाओं के महा प्रबंधक प्रदीप जीना, मैट्रिक्स हॉस्पिटल के प्रबंधक उपेंद्र धर्मशक्तू,खिलेश मेलकानी, आशीष बेलवाल व हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ , पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश गरजोला, हरगोविंद पचवारी , ललित आर्या , ललित परगाई , तारा तिवारी, राजू पांडे, प्रकाश पांडे, सौरव शर्मा, पान सिंह मेवाड़ी, हर्षित पचवाडी आदि उपस्थित रहे।