Connect with us

उत्तराखण्ड

रामेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं का मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त

उत्तराखंड में पहले नवरात्रि पर आज दर्दनाक हादसा हो गया। चंपावत में रामेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं का मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान हादसे में छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।

बता दें कि दोपहर को मैक्स वाहन संख्या Uk05TA0531 तल्ला बापरू से घाट की ओर जा रहा था। रास्ते में मौकोट के पास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसमें सवार भवानी राम (72 वर्ष) पुत्र मोतीराम, शांति देवी (65 वर्ष) पत्नी रूप राम, मोती देवी (62 वर्ष) डूंगरराम, संपत्ति देवी (45 वर्ष) पत्नी जोतराम, मोहिनी देवी 45 वर्ष पत्नी जोगाराम निवासी तल्ला बापरू (उपरोत सभी) को मामूली चोटें आई हैं।सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों का कहना है कि सभी घायल अब ठीक हैं।

यह भी पढ़ें -  पत्नी बच्चों संग मसूरी रोड में ट्रैकिंग करते नजर आए सीएम धामी, खूबसूरत वादियों का किया दीदार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News