उत्तराखण्ड
दिसम्बर आखिरी तक हो सकती है उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी
देहरादून। उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का इंतजार कर रहे पर्यटकों का इंतजार खत्म होने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। इस पूर्वानुमान के अनुसर 27 दिसंबर के बाद राज्य में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरु हो सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है। यही कारण है कि हर साल दिसंबर में जो मौसम रहता है, वह इस बार देखने को नहीं मिल रहा है।
फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में सक्रिय है।मौसम विभाग ने संभावना जताई कि 27 दिसंबर के बाद राज्य के मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम करवट बदल सकता है। ऐसे में उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरु हो सकता है।
वहीं उत्तराखंड में ठंड लगातार बढ़ रही है सुबह और शाम के तापमान में बड़ा अंतर आ चुका है। इसके साथ ही अब राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरे की चादर दिखने लगी है। कोहरे की वजह से लोगों को अधिक ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है।