उत्तराखण्ड
मायावती आश्रम पहुँचे मुख्यमंत्री धामी, कहा शांति के लिए इससे अच्छा और कहीं नहीं
चंपावत। जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर चम्पावत पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी की। और अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बाद उन्होंने लोहाघाट में वनाच्छादित प्रकृति की गोद में स्थित अद्वैत मायावती आश्रम में विश्राम करने का वादा पूरा किया। आपको बता दें कि सीएम धामी ने चुनाव प्रचार के दौरान मायावती आश्रम आने का यहां के प्रबंधक से वादा किया था।
ज्ञात हो कि यह वही दिव्य स्थल है जहां महा मनीषी स्वामी विवेकानंद ने सन 1901 में एक पखवाड़े तक प्रवास किया था, मुख्यमंत्री धामी ने कहा मैंने इस स्थान पर भ्रमण कर अपने को अनंत में समाहित किया है। जहां 121 वर्ष पूर्व स्वामी विवेकानंद जी ने ध्यान किया था, माना जाता है कि मायावती आश्रम अद्वैत व वेदांत के जिज्ञासाओं के लिए ऐसा केंद्र है जहां आकर मनुष्य अपने आपको ईश्वरीय सत्ता में खो देता है, अद्वैत मायावती आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने यहां तपस्या की थी यह स्थान हम लोगों के लिए पूज्य एवं रमणीक है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मायावती आश्रम हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करता है यह ध्यान, शांति अध्यात्म का प्रमुख केंद्र है।
सीएम ने कहा विगत चुनाव के दौरान उन्होंने यहां आने का वादा किया था, जिसके लिए उन्हें आज अवसर मिला है। यहां पहुंचकर अद्भुत शांति उन्हें प्राप्त हुई है। पत्रकारों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मायावती आश्रम दौरे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि हमने इस स्थान के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अवगत कराया है। वह पूर्व से भी इस स्थान के बारे में जानकारी रखते हैं। उन्हें अवश्य आमंत्रित किया गया है हम आशा करते हैं कि अपने आगामी उत्तराखंड दौरे के दौरान वह यहां जरूर आएंगे।