Connect with us

उत्तराखण्ड

मेयर गजराज बिष्ट की ताबड़ तोड़ कारवाई,

हल्द्वानी । मेयर गजराज बिष्ट लगातार ताबड़तोड़ एक्शन में जुटे हुए हैं, आज भी उनके द्वारा, हल्द्वानी के मंगल पड़ाव, मछली बाजार और वर्कशॉप लाइन में नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित नगर निगम की टीम मौजूद रही। इस दौरान नगर निगम क्षेत्र में खाली पड़ी जमीनों पर फड बाजार, पार्किंग और गोदाम सहित अन्य जनहित के कार्यों को करने के निर्देश दिए गए है।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मेयर गजराज बिष्ट ने बताया कि नगर निगम की आय बढ़ाने और जनता को सुविधा पहुंचाने की दृष्टि से लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। साथ ही हल्द्वानी को सुंदर और सुसज्जित हल्द्वानी बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान भी लगातार जारी है।

इसलिए शहर के लोगों का और सभी वर्गों के समाज का उनका साथ चाहिए जिससे कि हल्द्वानी शहर को सुंदर शहर बनाया जा सके।।

रिपोर्ट-उदवीर् सिंह

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में विधायकों और पूर्व विधायकों की पेंशन व सुविधाओं में बढ़ोतरी
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News