Connect with us

उत्तराखण्ड

मेयर ने किया 246.51 लाख योजना का शिलान्यास

हल्द्वानी। नगर निगम के महापौर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने शुक्रवार को कुसुमखेड़ा वार्ड नंबर 41 में पेयजल योजना के अन्तर्गत फुटहिल सिटी काॅलोनी में नलकूप निर्माण, ऊर्ध्व जलाशय निर्माण एवं पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया। इस दौरान कालाढूॅंगी विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया इस कार्य में जल संस्थान द्वारा ट्यूवेल, 450 किलो लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक बनाएगा और 1 किलोमीटर पेय जल लाइन भी बिछाई जाएंगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला ने कहा की यह नलकूप और ओवर हेड टैंक विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से स्वीकृत हुआ है। इस ट्यूवेल के बन जाने से पेयजल की किल्लत दूर होगी और यहाँ आसपास रहने वाले लगभग 2000 परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। डॉ जोगेंद्र रौतेला ने कहा की नगर निगम यहाँ के वार्डो मे सड़को का निर्माण कर रहा है और लोगो की सुविधा के लिये स्ट्रीट लाइट से भी क्षेत्रों को प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की धामी सरकार जनहित में लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार नगर निगमों को आत्म निर्भर बनाने का कार्य का रही है जिसमें घर-घर से कूड़ा ले कर निस्तारण का कार्य, पेजजल के कार्यक्रम और जन सुविधाएं बढ़ाने के कार्यक्रम शामिल है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद चन्द्र प्रकाश, मनोनीत पार्षद गोविन्द सिंह बड़ती ,विद्या महतोलिया,अधिशासी अभियंता इं. आर.एस.लोशाली , अधीक्षण अभियंता इं विशाल कुमार, होटल सिटी के अध्यक्ष त्रिलोक शाही, परमजीत सिंह पम्मा, कैलाश पांडे, नैन सिंह खनायक, आनंद दुर्गापाल, मोहन पांडे, शेर सिंह गढ़िया, कैलाश भट्ट, धर्मेंद्र शर्मा आदि समस्त क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  धामी सरकारी ने इगास पर चिकित्सकों को दिया ये गिफ्ट, लंबे समय से कर रहे थे मांग
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News