Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

एम बी इंटर कॉलेज में एक से दस मार्च तक लगेगा भव्य सरस मेला

हल्द्वानी । शहर के एमबी इण्टर कॉलेज मैदान मेें अगामी एक मार्च से दस मार्च तक दस दिवसीय सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जायेगा। सरस मेले में देश के सभी राज्यों के स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी। सरस आजिविका मेले की तैयारियों को लेकर आज एक बैठक जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सरस मेेले के आयोजन हेतु विभिन्न व्यस्थाओं की जानकारी ली। और निर्देश दिये कि सरस मेेले का मुख्य उद्देश्य विभिन्न स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी के माध्यम से उनकी बिक्री हो, जिससे की वह समूह आर्थिक रूप से मजबूत हो, इस हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी/स्टालों को मेले का मुख्य आकर्षक् रखा जाए। इस हेतु सभी स्टालों की एक रूपता के साथ ही बेहतर से बेहतर उत्पाद समूहों द्वारा निर्मित किए गए हैं उनकी प्रदर्शनी लगे ताकि आने वाला प्रत्येक व्यक्ति उन उत्पादों से आकर्षित हो और वह अपने उपयोग के साथ ही जरूरत के तौर पर उन उत्पादों के क्रय करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी हो साथ ही सफाई आदि व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए विभिन्न राज्यों से मेले में प्रतिभाग कर रहे स्वंय सहायता समूहों को आवश्यकतानुसार स्टॉल उपलब्ध कराए जाए। उन्होंने कहा कि एसएचजी को बेहतर बाजार यहॉ मिल सके ऐसे प्रयास किए जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरस मेले में बेहतर से बेहतर एसएचजी को बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रखे जाए। क्षेत्र में उचित पार्किंग, पेयजल, सफाई व्यवस्था रखी जाए। जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले में जो भी प्रगतिशील किसान, काश्तकार, उद्यमी आदि हैं उनका मेले में एक्सपोजर विजिट कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान आगंतुकों को स्थानीय संस्कृति की झलक मिले इस हेतु कुछ संख्या में स्थानीय लोक कलाकारों को भी मंच प्रदान कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
जिला विकास अधिकारी गोापाल गिरी गोस्वामी ने बताया कि सरस मेले में कुल 250 स्टॉल लगाए जा रहे हैं जिसमें 74 एसएचजी देश के विभिन्न राज्यों के, 117 उत्तराखंड राज्य के एसएचजी प्रतिभाग करेंगे 69 स्टॉल व्यसायिक लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  जगदीशपुर में शराब के ठेके से 45 हजार रुपये की चोरी, सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News