कुमाऊँ
हिमफ्ला निर्मित पहाड़ी पिसी नूण के मुख्य स्टोर में पधारे सांसद
गरमपानी। नैनीताल,उधम सिंह नगर के सांसद एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हिम्फला निर्मित पहाड़ी पिसी नूण की सराहना की। उन्होंने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए संस्था में कार्यरत मातृशक्ति से भी बात की। श्री भट्ट द्वारा हिमफ्ला के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई।श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री की लोकल से वोकल थीम को इसका एक अच्छा ऊदाहरण भी बताया।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सौरभ पंत ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट की। श्री भट्ट द्वारा पहाड़ी पिसी नूण के दो पैकेट भी खरीदे गए।
इस दौरान संस्था के सचिव संदीप पाण्डे, स्टोर मैनेजर ललित काण्डपाल, प्रोडक्शन मैनेजर हरीश चंद्र, दीपा देवी, चंद्रा देवी, आशा देवी, नीमा देवी, ज्यूँ, कुमारी संजना एवं क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहे। इस बीच पहाड़ की मातृशक्ति को सशक्त करने का प्रयास लगातार जारी है।