कुमाऊँ
जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकर्ता हेमा मेलकानी ने फिर से आज प्रशासन को चेताने हुये जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। साथ ही बताया कि मोटर मार्ग की सुनवाई नहीं होने की स्थिति में सेलालेख की ग्रामीण जनता उग्र आंदोलन करते हुए पहाडपानी-मोतियापाथर हाईवे जाम करने को बाध्य होगी।
उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन जल्दी से जल्दी पहाड़पानी-मोतियापाथर हाईवे से सेलालेख गांव को जोड़ने की अतिशीघ्र कृपा करें । ताकि किसान अपनी फसल को मार्केट तक पहुंचा सके, साथ ही मरीजों को समय से स्वाथ्य सुविधा भी उपलब्ध हो , उन्होंने कहा इसी से गाँव का समग्र विकास होने पर ही पलायन भी रुक पायेगा।