कुमाऊँ
विद्यालय भवन को लेकर सौंपा ज्ञापन
गंगोलीहाट। शिक्षा व्यवस्था को लेकर कोठेरा के अभिभावकों ने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया कि राजकीय इंटर कॉलेज कोठेरा के दो सौ छात्र छात्राओं को बगैर भवन के ही अध्ययन करना पड़ रहा है। इस मामले में विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष भगवान राम द्वारा क्षेत्र के समस्त लोगों के हस्ताक्षरित पत्र का ज्ञापन गंगोलीहाट के उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। पत्र में अभिभावकों ने कहा है कि उक्त विद्यालय 2011 में हाई स्कूल से उच्चीकृत होकर इंटरमीडिएट हुआ लेकिन विद्यालय भवन 10 साल बीत जाने के बावजूद नहीं बना । पीटीए अध्यक्ष अनी राम ने कहा है उक्त विद्यालय की 7 कक्षाएं 5 कक्षाओं में चलाई जा रही है जिससे विद्यालय के छात्र छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है ।
विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के कक्षाओं में 200 छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं । वही अभिभावकों ने कहा है विद्यालय भवन ना होने से आगामी सत्र में कक्षाओं का संचालन संभव नहीं हो पाएगा जिस कारण अभिभावक एवं विद्यालय के अध्यापक चिंतित हैं । वही क्षेत्रवासियों ने कोठेरा इंटर कॉलेज का शीघ्र भवन बनाने की मांग की है ऐसा ना होने पर क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे । उक्त पत्र अभिभावकों द्वारा क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला को भी दिया गया है । पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में पीटीए अध्यक्ष आनी राम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भगवान राम, दिनेश पंत, रमेश राम, दीपा देवी, रेखा देवी, बसंत राम, दानी राम ,सुरेश कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं ।