कुमाऊँ
ओवरलोडिंग खनिज वाहनों की रोकथाम को टनकपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
टनकपुर। ग्राम सभा मोहनपुर ज्ञानखेड़ा के ग्रामीणों ने ज्ञान खेड़ा पंचायत घर से आमबाग गांव को जोड़ने वाली सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण ओवरलोडिंग वाहनों की रोकथाम के लिए श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफ्लटिया को ग्राम प्रधान दीपक पचौली के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञानखेड़ा के ग्रामीण पिछले दो दिनों से इस रोड को जाम करके धरने पर बैठे थे। लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने पिछले दो दिनों में ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली। कल थोड़ी देर के लिए टनकपुर तहसील की तहसीलदार पिंकी आर्या धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता करने पहुँची थी। तहसीलदार ने ग्रामीणों से इस रोड की लोड क्षमता का आकलन पीडब्ल्यूडी से करवाने का आश्वासन दिया था। कल तहसीलदार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया था। लेकिन आज सभी ग्राम वासी ग्राम प्रधान दीपक पचौली के साथ टनकपुर तहसील में आ पहुंचे और अपनी सात सूत्रीय मांग को लेकर समस्त ग्रामीणों के हस्ताक्षर सहित ज्ञापन सौंपा। ज्ञानखेड़ा के ग्रामीणों ने सात सूत्रीय मांग में निम्न बातें रखी है-
1- सर्वप्रथम खनन भंडारण क्षेत्र के आस-पास के निवासियों और गांव के ग्राम प्रधान से अनापत्ति ली जाए। 2- बरसात के पानी के कारण रेत बहकर किसानो की कृषि भूमि बर्बाद हो रही है,उसका निवारण किया जाए, किसी के भी खनन भंडारण की जगह पर चारदीवारी नही है।जो सरासर गलत है। 3- घनी आबादी क्षेत्र में खनन भंडारण की अनुमति किस आधार पर दी गई इसकी जांच की जाए। 4- ग्रामीण क्षेत्र में खनन भंडारण की अनुमति को रद्द किया जाए, ग्रामीण किसी भी सूरत में अब खनन भंडारण को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भविष्य में भी ग्रामीण इलाके में खनन भंडारण की अनुमति न दी जाए। 5- ग्रामीण सड़क में ग्रामीणों की जो भी दुर्घटना होगी उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ग्रामीण द्वारा खनन वाहनों के प्रति कोई भी प्रतिक्रिया करने पर उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 6- यदि ग्रामीणों की इन समस्याओं पर ध्यान देकर उचित समय पर निवारण नहीं किया गया तो ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इसका पूर्ण उत्तरदायी शासन प्रशासन होगा। 7- अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से निवेदन है कि इस सड़क पर गति नियंत्रण के लिए उचित दूरियों पर जल्द से जल्द गति अवरोधक बनावाने की कृपा करें। ग्राम प्रधान दीपक पचौली के साथ ज्ञापन देने वालो में बीडीसी मेंबर गीता शेट्टी,हरिओम शेट्टी,दिनेश चंद्र भट्ट,मोहनलाल, हेम कुमार पचौली,सौरभ भट्ट, तनुज पचौली,कुबेर धामी,हरीश चौबे,पंकज पंत,हरिप्रिया बिष्ट,कृपाल दत्त पंत त्रिलोक चंद,कैलाश कलौनी,शंकर दत्त पंत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर