कुमाऊँ
कृषि सहायकों की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी। कृषि सहायकों को नियमित मानदेय देने, उनकी सेवाओं को देखते हुए न्यूनतम प्रतिमाह मानदेय तय किए जाने तथा पद को ढांचागत करने आदि मांग को लेकर कृषि सहायक भास्कर आगरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के माध्यम से दिया गया।
ज्ञापन में मानदेय में वृद्धि करने की मांग भी रखी गई। यह जानकारी देहरादून से लौटने के बाद कृषि सहायक की ओर से भास्कर आगरी द्वारा दी गई है।














