उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि परिसर में अधूरा पड़ा बार भवन, अधिवक्ताओ नें सीएम को भेजा ज्ञापन
रिपोर्ट – विनोद पाल, टनकपुर। पूर्णागिरि तहसील परिसर में बार भवन निर्माण कार्य विगत वर्षों से अधूरा पड़ा है जिसे पूरा किये जाने हेतु दस लाख रूपये पूर्णागिरि बार एसोसिएशन सोसाइटी को आवंटित कराये जाने के सम्बन्ध में पूर्णागिरि बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय शुक्ला अपने अन्य अधिवक्ताओ के साथ मिलकर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय पहुचे जहाँ उनके द्वारा विधायक प्रतिनिधि दीपक रज़वार एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौपा गया।
पूर्णागिरि बार एसोसिएशन सोसाइटी अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया तहसील पूर्णागिरि परिसर में अधिवक्ताओ का कई वर्षों से बार भवन अपूर्ण है जिसके चलते पूर्व में भी मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराया जा चूका है।
पूर्व विधायक रहे कैलाश चंद्र गहतोड़ी नें हमारी समस्या का संज्ञान लेते हुए 500000 (पांच लाख रूपये ) की धनराशि विधायक निधि से जिला पंचायत को आवंटित की गई थी जिसमें से 200000 ( दो लाख रूपये )बार भवन में लगाए गए।बाकि शेष राशि 300000 ( तीन लाख रूपये ) जिला पंचायत नें वापस भेज दिया। जिस कारण अधिवक्ताओ के बार भवन का कार्य विगत वर्षों अधूरा पड़ा है तथा बारिश व गर्मियों के दिनों में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों का बैठना मुश्किल हो जाता है। जिस कारण अधिवक्ताओं के समस्त महत्वपूर्ण कागज़ात फ़ाइले आदि खराब हो जाते हैं तथा सांप व अन्य जहरीले जीव जंतु का खतरा भी बना रहता है जिससे कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है
वही अध्यक्ष विजय शुक्ला ने वर्तमान विधायक एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अधिवक्ताओं के बार भवन को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के लिए 1000000 ( दस लाख ) रूपये पूर्णागिरि बार एसोसिएशन सोसाइटी को आवंटित किए जाने का आग्रह किया है।