Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के नामकरण पर पुनर्विचार कर भारत रत्न जी. बी.पंत के नाम पर मुहर लगाए जाने के हेतु मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – गुरुवार को जी.बी.पंत वेलफेयर फाउंडेशन की और से टनकपुर मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय पहुंच कर शशांक पांडे वरिष्ठ सहायक को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौपा गया, जिसमे अवगत कराया गया की जी.बी.पंत फाउंडेशन पिछले वर्षों से ही टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न से सम्मानित पंडित जी बी पंत के नाम पर रखें जाने हेतु मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय के माध्यम से ज्ञापन देता आ रहा है, उपरोक्त संबंध में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से पूर्ण कार्यवाही होने के पश्चात व खेल विभाग चंपावत से भी इस संबंध में कार्यवाही किये जाने के बाद देहरादून खेल निदेशालय द्वारा चंपावत खेल विभाग से आख्या मांगी गयी थी फिर पुनः खेल निदेशालय तक की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद जी बी पंत के नाम की कार्रवाई अंतिम चरण में होने पर भी टनकपुर स्टेडियम का नामकरण अन्य नाम से कर दिया गया, यह निर्णय समझ के परे है, फाउंडेशन अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत नें बताया ने टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम को लेकर पुनर्विचार किया जाये तथा स्टेडियम का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व भारत रत्न से सम्मानित पंडित जी.वी. पंत के नाम से किया जाये, इस दौरान ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत, संरक्षक भुवन चंद्र पांडे,सचिव संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष बसंत पुनेठा, उपाध्यक्ष सूरज भारद्वाज, उपसचिव कल्पना चंद, पद्मिनी दयाल,महेश पाठक,प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  चकराता के मौठी गांव में छानी में लगी आग, 6 मवेशी जले जिंदा

More in उत्तराखण्ड

Trending News