उत्तराखण्ड
अवरुद्ध सरकारी नाला सुचारू कराने को तहसीलदार को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट – दीपक यादव
खटीमा। जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अंतर्गत ग्राम पचपेड़ा कंचनपुरी के ग्रामीणों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपकर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवरुद्ध सरकारी नाला को सुचारू कराने की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि गांव में स्थित सरकारी नाला से गंदा पानी और बरसात के पानी की निकासी होती थी जिसको गांव के ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर अवरुद्ध कर दिया है।
जिससे गंदा पानी सड़क पर और फसलों में जाकर नुकसान पहुंचा रहा है। साथ ही सड़कों पर गंदा पानी आ जाने से सड़क पर चलना दूभर हो गया है। वहीं अवरूद्ध सरकारी नाला को खुलवाने के बजाय अलग से नई नाली निर्माण कराकर गंदे पानी का रुख फसलों की ओर मोड़ा जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।इसलिए ग्रामीणों ने नई नाली निर्माण कार्य को बंद कराकर पुराने सरकारी नाले से अतिक्रमण हटाकर नाला को सुचारू कराने की मांग की है। वहीं तहसीलदार शुभांगिनी ने इस मामले में बताया कि सरकारी नाले पर अतिक्रमण के संबंध में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
















