Connect with us

कुमाऊँ

रोटरी क्लब का सराहनीय प्रयास, छात्र छात्राओं को दी साइकल

रिपोर्टर- भुवन ठठोला

नैनवाल। रोटरी क्लब नैनीताल ने स्कूल के छात्र – छात्राओं को 5 साइकल वितरित की। हिंदू नववर्ष और नवरात्र की पावन बेला के अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल ने नौकुचियताल के इंटरैक्ट क्लब के 2 छात्रों और 3 छात्राओं समेत कुल 5 साइकल वितरित की। ये सभी छात्र छात्रायें दूर – दराज के गाँव से लम्बा रास्ता तय कर के नौकुचियताल पहुँचते हैं। उम्मीद है रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा साइकल प्राप्त होने के पश्चात इन्हें सफ़र तय करने में
सुविधा होगी ।

इस अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल की अध्यक्ष बबिता जैन , सुभाश जैन , रवि नरूला , अनु लामबा, मनोज लामबा, यतिदेर सूरी, रेखा नरूला, जीतेदेर शाह, एवं इंटरैक्ट क्लब नौकुचियतल के सदस्य , संचालक पूनम उपस्थित रहे । रोटरी क्लब नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान ट्रेनर पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल ने यह जानकारी देते हुए कहा है रोटरी क्लब नैनीताल निकट भविष्य में सी आर एस टी इंटर कॉलेज में 10 कम्प्यूटर और प्रिंटर लगा कर एक कम्प्यूटर लैब कॉलेज परिसर में लगवाएगा और बी डी पांडे अस्पताल में बेबी वॉर्मर भी भेंट करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में फैसले से पहले अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस,
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News