उत्तराखण्ड
मौसम विभाग ने देशभर में भीषण गर्मी और लू को लेकर अलर्ट किया जारी
देहरादून: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देशभर में भीषण गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक तापमान और लू की स्थिति की चेतावनी दी गई है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों के साथ उत्तराखंड भी इस बार भीषण गर्मी की चपेट में रह सकता है।
उत्तराखंड में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने हीटवेव से निपटने के लिए एडवाइजरी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 8 या 9 अप्रैल तक सभी संबंधित विभागों को हीटवेव से बचाव के दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि इस बार हीटवेव की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है, इसलिए स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पशुपालन, ग्राम्य विकास समेत कई विभागों को एडवाइजरी दी जाएगी। विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के तहत व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए जाएंगे।
विभागों की जिम्मेदारियां:
स्वास्थ्य विभाग: अस्पतालों में हीटवेव से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष बेड आरक्षित किए जाएं और जरूरी दवाइयों का स्टॉक सुनिश्चित हो।
शिक्षा विभाग: स्कूलों का समय बदला जाए, बच्चों को नियमित रूप से पानी पिलाया जाए और उन्हें हीटवेव से बचाव की जानकारी दी जाए।
आंगनबाड़ी केंद्र: समय में बदलाव के साथ पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था की जाए।
ग्राम्य विकास एवं आवास विभाग: मजदूरों के कार्य समय में बदलाव किया जाए और निर्माण स्थलों पर छांव व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
पशुपालन विभाग: पशुओं की सुरक्षा हेतु दवाइयों का स्टॉक रखें और नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं।
पेयजल विभाग: सार्वजनिक स्थानों पर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो और जरूरत पड़ने पर टैंकरों से जलापूर्ति की जाए।

