Uncategorized
मौसम विभाग ने दो जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
उत्तरखंड के कई जिलों में आज सुबह की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई. हालांकि मौसम विभाग ने दो जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को उत्तराखंड के चमोली और बागेश्वाल जिले में कहीं-कहीं माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने दो जिलों के लिए बारिश की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. लेकिन अभी प्रदेश से मानसून ने विदाई नहीं ली है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तराखंड में मानसून सीजन 30 सितम्बर तक होता है. मानसून इस बार 25 सितम्बर के बाद विदा होने के आसार हैं. लेकिन इससे पहले पहाड़ी जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.