उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट किया जारी, इन जिलों खूब बरसेंगे बदरा
उत्तराखंड का मौसम कब अपना मिजाज बदल दें इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं मानसून सीजन में नदी-नाले उफान पर हैं और कई संपर्क मार्ग मलबा गिरने से लगातार बाधित है। वहीं इस बीच अब भी लोगों को अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।उत्तराखंड में मौसम विभाग ने राज्य के रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जता है। वहीं प्रदेश में राज्य के रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून,पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपदों में गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।