Connect with us

Uncategorized

मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट


देहरादून। बादल आज भी पूरे उत्तराखंड को भिगोएंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी। ये बात अलग है कि कहीं ज्यादा तो कहीं कम वर्षा होगी। गढ़वाल मंडल के दो जिलों में और कुमाऊं मंडल के एक जिले में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

सभी जिलों में येलो अलर्ट
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के सभी जिलों में कहीं भारी तो कहीं वर्षा के तीव्र दौर का अनुमान लगाया है। बारिश को देखते हुए लोगों को सावधान करने के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान बादलों की तेज गर्जना के साथ बिजली भी चमकेगी। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।

मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश होगी। हालांकि इन जिलों में कहीं-कहीं ये भारी बारिश होने का अनुमान है। भारी बारिश वाले जिले गढ़वाल मंडल में स्थित चमोली और पौड़ी गढ़वाल हैं। वहीं कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अनुमान है। यहां लोगों से घर से निकलने से पहले मौसम का अपडेट लेने की अपील की गई है। इसके साथ ही सड़कों पर वाहन चलाते समय सतर्क रहने को कहा गया है।

राज्य के बाकी 10 जिलों में भी रेन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कहीं-कहीं बादलों के गरजने के साथ बिजली चमकने की घटनाएं होंगी। इसके साथ ही वर्षा के तीव्र दौर भी होंगे। मौसम विभाग ने कहा है कि बादलों की गर्जना और वर्षा के तीव्र दौर से संवेदनशील पहाड़ी इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं। भूस्खलन से सड़कें और अन्य संपर्क मार्ग बाधित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट


संपत्ति को नुकसान होने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग ने ये अलर्ट भी दिया है कि पिघलने वाली बर्फ पर बारिश गिरने से नदी और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। इससे फलस्वरूप भूमि कटान, बाढ़ और जलभराव जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों से सावधान रहने को कहा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News